[ad_1]

सीहोर जिले के मानलियसा गांव में बुधवार रात एक घऱ में आग लग गई। जिससे घर का पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया। मामले में अहमदपुर थाना पुलिस जांच कर रही है।
.
जानकारी के अनुसार अहमदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दौलतपुर के आगे स्थित है ग्राम मानलियसा। यहां पर अनवर खान के मकान में रात लगभग 11:30 बजे अचानक आग लग गई। अभी आग लगने के कारण का खुलासा नहीं हो सका है।
घर में आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड टीम को दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने देर रात कड़ी मशक्कत के बाद आप पर काबू पाया।टीम के सदस्य आरिफ खान ने बताया कि आग लगने की सूचना के बाद तत्काल मौके पर टीम पहुंच गई थी। आग लगने से हजारों रुपए के सामान जलकर नष्ट हुआ है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम को लोगों ने बताया कि 8, 10 लोगों ने इस मकान पर हमला कर आग लगाकर भाग गए हैं। इससे घर में रखा 10 क्विंटल गेहूं और गृहस्थी का सामान जल गया है।
इस संबंध में अहमदपुर थाना प्रभारी अविनाश भोपले का कहना है कि मामला संदेहास्पद लग रहा है इसलिए मामले की तस्दीक की जा रही है।
[ad_2]
Source link



