[ad_1]
बैतूल में आज (बुधवार) हज कमेटी ऑफ इंडिया के जरिए इस साल हज करने जा रहे जिले के हाजियों के वैक्सीनेशन और उन्हें यात्रा का प्रशिक्षण देने के लिए कैंप का आयोजन किया गया। इस बार जिले से लगभग 67 हाजी हज यात्रा पर जाएंगे। उन्हें हज की प्रक्रिया और साऊदी का
.
जिला हज कमेटी के प्रभारी सारिक खान ने बताया कि जिले से हज के लिए जाने वाले हुज्जाजे कराम के लिए वैक्सीनेशन और ट्रेनिंग का प्रोग्राम आज कोकास परिसर लॉन, रानीपुर रोड, बैतूल में आयोजित किया गया। जिसमें हज कमेटी द्वारा नियुक्त ट्रेनर ने हाजियों को ट्रेनिंग दी। साथ ही सभी हज यात्रियों को टीका भी लगाया। हज कमेटी की ओर से नियुक्त मास्टर ट्रेनर मोहम्मद साबिर ने हाजियों को हज के अरकान, साऊदी कानूनों के संबंध में जानकारी दी। हज को आसान बनाने उमराह के तरीके और हज के प्रमुख 5 दिनों में की जाने वाली विधियों से हाजियों को परिचित कराया गया। इस दौरान निवर्तमान सांसद डीडी उइके भी मौजूद रहे। जिन्होंने हाजियों का स्वागत किया।
बता दें कि इस वर्ष जिले से करीब 47 लोग हज कमेटी के जरिए हज यात्रा कर रहे हैं। जबकि लगभग 20 लोग प्राइवेट टूर से यात्रा करेंगे। अधिकांश हाजियों के लिए फ्लाइट का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। वे मुंबई से साऊदी एयरलाइन के जरिए जद्दा पहुचेंगे। यह फ्लाइट 26 मई से 7 जून तक उपलब्ध हो सकेंगी। कुछ लोगों के लिए नागपुर और भोपाल एयरपोर्ट से भी यात्रा के लिए फ्लाइट उपलब्ध होगी।


[ad_2]
Source link



