Home मध्यप्रदेश Shivraj Singh Chouhan; Delhi; Dalit Sammelan; Lok Sabha Election 2024; BJP Canditate;...

Shivraj Singh Chouhan; Delhi; Dalit Sammelan; Lok Sabha Election 2024; BJP Canditate; Pandit Nehru | शिवराज बोले-कांग्रेस समाप्ति की ओर जा रही: दिल्ली में कहा-तीन दिन युद्ध विराम ना होता तो पूरा कश्मीर हमारा होता, नेहरु ने पाप किया – Bhopal News

13
0

[ad_1]

दिल्ली के चांदनी चौक में आयोजित युवा सम्मेलन में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का स्वागत करते बीजेपी कार्यकर्ता

एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को दिल्ली में दो लोकसभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन मे प्रचार किया। पूर्व सीएम ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आयोजित दलित महा सम्मेलन में और चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में युवा संवाद

.

पीओके हमारा है, हम उसे लेकर रहेंगे
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर पर हमला किया था। हमारी सेनाएं बहादुरी के साथ लड़ रहीं थीं, अगर 3 दिन और युद्ध विराम नहीं होता तो पीओके होता ही नहीं, पूरा कश्मीर हमारा होता। कांग्रेस और पंडित जवाहर लाल नेहरू ने पाप किया और युद्ध विराम कर दिया और पीओके पाकिस्तान में रह गया। आज भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है कि, अब पीओके हमारा है और हम उसे लेकर रहेंगे, वो भारत का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि, ये एतिहासिक भूल, अपराध और पाप है जो पंडित जवाहर लाल नेहरू ने किया।
क्या-क्या नहीं किया, एक देश में 2 निशान 2 विधान, 2 प्रधान कौन लेकर आया। कश्मीर हमारा था हम लोग नारे लगाते रहे एक देश में 2 निशान, 2 विधान, 2 प्रधान नहीं चलेंगे लेकिन कांग्रेस ने ये पाप किया और धारा 370 लगा दी। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रणाम करता हूं कि, उन्होंने एक झटके में धारा 370 खत्म करके एक देश से 2 निशान, 2 विधान, 2 प्रधान हटा दिए।

केजरीवाल ने दिल्ली को लूटा
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि, हमने दुर्गा सप्तशती में पढ़ा है कि, रक्त बीज था, युद्ध में जहां-जहां उसका खून गिरता था उस खून की एक बूंद से और एक रक्त बीज राक्षस पैदा हो जाया करता था। वह रक्त बीज थे, लेकिन अरविंद केजरीवाल तो भ्रष्ट बीज हैं, जहां-जहां उनकी पार्टी जीतती है वहां-वहां भ्रष्टाचार का तंत्र ही खड़ा हो जाता है। केजरीवाल ने दिल्ली को कितना लूटा, कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि, अन्ना हजारे के आंदोलन की उपज, केजरीवाल, शराब घोटाले में शामिल होंगे। वह शराब ऐसी जिसने लोगों की जिंदगी तबाह कर दी।

कांग्रेस ने आजादी का इतिहास गलत पढ़ाया
पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि, आजादी के बाद कांग्रेस सत्ता में आई तो सबसे पहले उन्होंने हमारे शहीदों का अपमान किया। इस देश का इतिहास भी गलत पढ़ाया। हमको पढ़ाया गया कि, हिंदुस्तान को आजादी महात्मा गांधी जी, पंडित जवाहर लाल नेहरू जी और इंदिरा जी ने दिलाई। मैं बापू जी के योगदान को अस्वीकार नहीं करता, लेकिन हम भूल गए महारानी लक्ष्मी बाई को, हम भूल गए तात्या टोपे को, नाना साहब पेशवा को, वासुदेव बलवंत खड़गे को, अमर शहीद कुंवर सिंह को, लाला लाजपत राय को, लोकमान्य तिलक को, खुदी राम बोस को, अमर शहीद उधम सिंह को, शहीदे आजम भगत सिंह को, चंद्रशेखर आजाद को, सुखदेव को, राज गुरु को, दुर्गा भाभी को, अशफाक उल्लाह खान को, नेता जी सुभाष चंद्र बोस को, वीर सावरकर को हम इन्हें भूल गए। कांग्रेस ने ये पाप किया है कि, हमें इन वीर योद्धाओं के बारे में नहीं पढ़ाया। इस देश को आजादी का इतिहास कांग्रेस ने गलत पढ़ाया, देश को गलत दिशा दी।

कांग्रेस, इंडी का पीएम कौन
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, लोकसभा चुनाव में तीन चीज़ें देखी जाती है। पहला प्रधानमंत्री कौन है, दूसरा पार्टी कौन सी है और तीसरा उम्मीदवार कौन है। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री तो तय हैं नरेन्द्र मोदी। मोदी जी अभी भी हमारे प्रधानमंत्री हैं और रहेंगे, लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन बताएं कि, उनका प्रधानमंत्री कौन होगा, धन्नू होगा, पन्ना होगा, कल्लू होगा या जुम्मन होगा कोई एक नाम तो बताएं।
कभी कहते हैं कि, बाद में तय कर लेंगे, कभी कहते हैं कि, बारी-बारी से एक-एक साल के लिए बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि, गर्मियों में हम बाजार में मटका भी खरीदने जाते हैं तो उसे उलट-पलट कर देखते हैं कहीं से फूटा तो नहीं है, या पानी तो नहीं रिस रहा है। सब्जियां खरीदने भी जाते हैं तो देखते हैं कि, कहीं खराब तो नहीं है। जब हम मटका और सब्जियां भी देख कर लेते हैं तो प्रधानमंत्री भी देख भाल कर ही चुनेंगे। मोदी जी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं और भारतीय जनता पार्टी देश की नंबर वन पार्टी है, इसलिए भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनाना है और मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here