[ad_1]
चंद्रानगर स्थित श्री मनकामनेश्वर मंदिर पर बुधवार से 9 दिवसीय कथा का शुभारंभ हो गया। इस अवसर पर मां राजराजेश्री मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालुओं ने रामधुन पर झूमकर अपने उत्साह का परिचय दिया।
.
आयोजन की शुरुआत मां राजराजेश्वरी मंदिर से कलश यात्रा के साथ हुआ। यह कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई चंद्रानगर स्थित मनकामनेश्वर मंदिर पहुंची। जहां कथावाचक द्वारा रामकथा का आरंभ किया गया।
आयोजन समिति सदस्यों ने बताया कि मंदिर परिसर में 9 दिनों तक प्रतिदिन रामकथा सुनाई जाएगी। उन्होंने नगरवासियों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर धर्म का लाभ लें। इसके पूर्व जहां-जहां से भी कलश यात्रा निकली नगरवासियों ने कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहीं कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु भी पारंपरिक परिधानों में शामिल होकर बज रही भक्तिमय भजनों की धुन पर जमकर झूमे।

[ad_2]
Source link



