Home मध्यप्रदेश accident at sidhi bus stand | सीधी बस स्टैंड पर हादसा: बस...

accident at sidhi bus stand | सीधी बस स्टैंड पर हादसा: बस ने पैदल चल रहे शख्स को 10 मीटर तक घसीटा – Sidhi News

38
0

[ad_1]

जिले में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। बस स्टैंड पर पैदल चल रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार बस ने अपनी चपेट में ले लिया।

.

बताया गया कि रीवा के गुढ़ से दिन्ने सिंह अपने 10 वर्षीय बेटे और पत्नी को लेने सीधी के विजयपुर ससुराल जा रहे थे। जैसे ही वे सीधी स्टैंड पहुंचे, बस से उतर पैदल चल ही रहे थे कि तेज रफ्तार बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। बस ने दिन्ने सिंह को 10 मीटर तक घसीटा। लोगों के शोर मचाने पर ड्राइवर ने बस रोकी। इसके बाद पहिए में फंसे शख्स को निकाला गया। जिस बस ने दिन्ने सिंह को घसीटा वह सीधी से चितरंगी जा रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि घायल मौत के मुंह से निकलकर आया है। एक्सीडेंट के दौरान घायल शख्स को कमर के नीचे भाग मे गंभीर चोट आई है। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। घायल को एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस बस और ड्राइवर को थाने ले गई है।

थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई थी। बस को कोतवाली थाने में खड़ा कर दिया गया है। हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here