[ad_1]

शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के अम्हारा गांव में एक भैंस की मौत बिजली के खंभे में दौड़ते करंट की चपेट में आने से हो गई। ग्रामीण ने इसकी शिकायत इंदार थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है। ग्रामीण ने बिजली विभाग पर लापरवाही के भी आरोप लगाए हैं।
.
ग्राम सिंघाराई के रहने बाले शिवनन्दन यादव पुत्र शंकर सिंह यादव ने बताया कि उसकी भैंस गांव के बाहर चारा चरते हुए अम्हारा स्कूल के पीछे पहुंच गई थी। जहां उसकी भैंस बिजली के खंभे में दौड़ते करंट की चपेट में आ गई थी। इसके चलते उसकी भैंस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ग्रामीण ने बताया कि बिजली के खंभे पर लगा तार टूटकर खंभे के गार्टर से चिपका हुआ था। इसके चलते करंट बिजली के खंभे सहित जमीन में गढ़े तार में फैल गया था। बिजली विभाग की लापरवाही की बदौलत उसकी 70 हजार रूपए की भैंस की मौत हो गई है। बता दें कि यह बिजली का खंबा शासकीय स्कूल के पास है, इसके चलते यह बिजली का खंबा बड़ी घटना को भी आमंत्रण दे रहा है। इंदार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link

