Home मध्यप्रदेश Ujjain: Mandakini Puri, Who Created The Game Of Making Mahamandaleshwar, Arrested –...

Ujjain: Mandakini Puri, Who Created The Game Of Making Mahamandaleshwar, Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

14
0

[ad_1]

Ujjain: Mandakini Puri, who created the game of making Mahamandaleshwar, arrested

मंदाकिनी पुरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


निष्कासित महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिलते ही चिमनगंज थाना पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर महामंडलेश्वर बनाने के नाम पर की गई ठगी के प्रकरण में जांच शुरू कर दी है।  

महामंडलेश्वर बनाने के नाम पर भोले-भाले संतों के साथ 420 करने वाली निष्कासित महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी के खिलाफ थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था। इसकी खबर लगते ही मंदाकिनी पुरी ने जहरीला पदार्थ पी लिया था। इसके बाद से ही उनका जिला चिकित्सालय में उपचार जारी था। निष्कासित महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी अस्पताल में अपना उपचार करवा रही थीं, वहीं उनके खिलाफ लगातार धोखाधड़ी की शिकायतें अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के सचिव रवींद्र पुरी महाराज के पास पहुंच रही थीं। इस मामले में रवींद्र पुरी महाराज के पास तो लगभग दर्शन भर शिकायतें मंदाकिनी पुरी को लेकर पहुंची हैं, लेकिन महाकाल थाना और चिमनगंज थाना में मंदाकिनी पुरी के खिलाफ 420 का प्रकरण दर्ज हुआ था जिसमें मंदाकिनी पुरी का बयान लेने के बाद उनसे आगे की कार्रवाई करने के लिए उनके स्वस्थ होने का इंतजार कर रही थी। मंगलवार को जैसे ही वे अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं, तत्काल उन्हें पुलिस अपने साथ थाना ले गई। यहां उनसे पूछताछ की जा रही है। एडिशनल एसपी जयंत राठौर ने बताया कि मंदाकिनी पुरी के खिलाफ दर्ज हुई धोखाधड़ी के प्रकरण में उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here