[ad_1]

छतरपुर में तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के छतरपुर में दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई हैं। ये सभी बच्चे घर से खेलने का बोलकर निकले थे। रात तक नहीं लौटे तो तलाश की गई और घटना का पता चला।
बता दें कि घटना छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र के रावपुर गांव के रतन तालाब की है। सोमवार दोपहर को विजय (8), केशरीलाल (6) और रितिक (6) घर से खेलने जाने का कहकर निकले थे। शाम होने तक वे नहीं लौटे तो परिजनों ने आसपास ढूंढना शुरू किया। काफी खोजबीन के बादबच्चों के कपड़े तालाब के पास दिखाई दिए। टॉर्च से देखने पर शव तालाब में उतराते नजर आए। पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला। चंदला अस्पताल ले जाया गया। मंगलवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए। रितिक के पिता स्वामीदीन ने बताया कि दोपहर 2 बजे रितिक खाना खाकर गांव के दो बच्चों के साथ खेलने गया था। शाम तक नहीं लौटा तो ढूंढना शुरू किया। तीनों की बॉडी तालाब में मिली। खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने मृतक के परिजनों से बात करके सांत्वना दी और प्रशासन से बात करके मदद का भरोसा दिया।
[ad_2]
Source link



