[ad_1]

मशाल रैली में शामिल जिले के अधिकारी
विस्तार
खरगोन नगर में देर शाम मशाल जुलूस निकाला गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मशाल प्रज्जवलित कर रैली का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के जरिए मतदाताओं को यह संदेश दिया गया कि मतदान सबका अधिकार है। जहां-जहां मशाल रैली पहुंची, वहां मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया। कलेक्टर ने कहा 13 मई को सभी मतदाता घरों से निकले और शत प्रतिशत मतदान करे। इस दौरान मतदान करने और उसकी गोपनीयता बनाये रखने की शपथ भी दिलाई गयी।
बता दें कि इस मशाल रैली में शिक्षा विभाग, जनजाति विभाग स्थानिय निकाय, महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी सहियकाए सहित उक्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी शिक्षक शिक्षीकाए शामिल हुए। वहीं यह रैली एसडीएम कार्यालय से शुरु हुई जो बस स्टैंड, श्रीकृष्ण तिराहा, पोस्ट आफिस चौराहा, राधावल्लभ मार्केट होते हुए वापस एसडीएम कार्यालय पहुंची। जहां इस रेली का समापन किया गया। इस दौरान मतदान को लेकर नारेबाजी भी की गई।
[ad_2]
Source link



