Home मध्यप्रदेश Damoh News Father Found Son Ashes After A Year Rituals Were Performed...

Damoh News Father Found Son Ashes After A Year Rituals Were Performed After Burial – Amar Ujala Hindi News Live

40
0

[ad_1]

Damoh News Father found son ashes after a year rituals were performed after burial

मृतक युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दमोह जिले में पथरिया थाना क्षेत्र के पिपरिया छक्का में 29 मार्च 2023 को लापता हुए 14 वर्षीय जयराज पटेल की अस्थियां एक साल बाद पुलिस ने पिता लक्ष्मण पटेल को सौंप दी। पथरिया टीआई सुधीर वेगी पिपरिया छक्का पहुंचे और बच्चे की अस्थियां उसके पिता लक्ष्मण पटेल को सुपुर्द की, जिन्हें ग्रामीणों के सामने पिता ने दफन किया।

इससे पहले पिता लक्ष्मण पटेल एसपी और न्यायालय के चक्कर लगा रहा था। प्रक्रिया लंबी होने के चलते अस्थियां नहीं दी जा रही थीं। मामला उस समय उलझ गया था, जब लापता बच्चे का तालाब के पास कंकाल मिला था और उसकी जांच करने के लिए माता-पिता का डीएनए सैंपल भेजा गया था। बच्चा टेस्ट ट्यूब के जरिए हुआ था, जिससे सैंपल का मिलान नहीं हुआ। चंडीगढ़ से सैंपल वापस आ गया। दोबारा सैंपल जांच को भेजा जाना है, लेकिन इससे पहले पुलिस ने अस्थियां पिता को लौटा दीं।

यह था मामला

किसान लक्ष्मण पटेल का 14 साल का बेटा जयराज दमोह के सेंट जॉस स्कूल में कक्षा 10वीं में पढ़ता था। वह 28 मार्च को गांव से लापता हो गया था। पिता लक्ष्मण और मां यशोदा ने जयराज को खोजा, लेकिन वह नहीं मिला। यहां तक कि पिता लक्ष्मण ने बेटे के बारे में जानकारी देने पर पांच लाख रुपये का इनाम तक रख दिया था। पड़ताल के बीच 14 मई को गांव के तालाब के पास एक कंकाल मिला था। कपड़े के आधार पर पिता ने कंकाल की पहचान जयराज के रूप में की थी और कंकाल अंतिम संस्कार करने के लिए मांगा था, लेकिन पुलिस ने इसे पर्याप्त सबूत न मानते हुए कंकाल को डीएनए जांच के लिए सागर एफएसएल भेजा था। लेकिन वहां से जांच नहीं हुई तो चंडीगढ़ दोबारा जांच को भेजा। लेकिन वहां से जो सैंपल रिपोर्ट आई। वह माता-पिता किसी से मिलान नहीं कर रही थी।

इस पर पुलिस ने पूछताछ की तो पिता ने बताया कि उन्होंने टेस्ट ट्यूब के जरिए संतान को जन्म दिया था, जिसके बाद पुलिस इंदौर में उस डॉक्टर के बयान लेने गई थी, जिसके जरिए बच्चा हुआ था। मगर फिर भी जांच पूरी नहीं हो पाई थी। अभी चंडीगढ़ से सैंपल वापस आ गया है, जिसे फिर से भेजा जाना है। पिता लक्ष्मण ने बताया कि अस्थियां मिल गई हैं। जिन्हें दफना दिया है, अब बाकी के संस्कार करेंगे। सैंपल अभी जांच को भेजना है, अस्थियां दी हैं।

पथरिया टीआई सुधीर बेगी ने बताया कि डीएनए का सैंपल अभी अलग रखा हुआ है, जिसे चंडीगढ़ जांच को दोबारा भेजना है। बच्चे का कंकाल अलग रखा था, जिसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है। उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में कंकाल दफना दिया है। एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया, पिता के आवेदन पर अस्थियां सुपुर्द कर दी गई हैं। अभी मामले की जांच चल रही है। डीएनए रिपोर्ट दोबारा मांगने के लिए सैंपल चंडीगढ़ भेजा जाना है। बता दें इस मामले में पिता ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है और परिवार के लोगों पर ही संदेह जताया है, लेकिन अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ। हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here