Home मध्यप्रदेश Chhatarpur News: Attack On Farm Owner And Sharecropper In Bageshwar Dham Referred...

Chhatarpur News: Attack On Farm Owner And Sharecropper In Bageshwar Dham Referred To Gwalior – Amar Ujala Hindi News Live

15
0

[ad_1]

Chhatarpur News: Attack on farm owner and sharecropper in Bageshwar Dham referred to Gwalior

पुलिस ने दर्ज किया केस।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छतरपुर जिले के बमीठा थाने के ग्राम गढ़ा यानि बागेश्वर धाम में गुरुवार रात आम डकार खेत पर खेत मालिक और बटाईदार पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। हमले में दोनों बुरी तरह घायल हो गए। वहीं, दूसरे बटाईदार गणेशपुरवा निवासी पवन कुशवाहा का कोई पता नहीं चला। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।

गढ़ा निवासी सेवक राम चौबे ने पुलिस को बताया कि कल रात करीब 9 बजे उन्होंने छतरपुर स्थित अपने घर से चचेरे भाई विक्की से पिता गणेश प्रसाद चौबे को फोन लगवाया तो उन्होंने बताया कि किसी ने उन पर हमला कर दिया है। वे आम डकार खेत में बरिया के पास मेड़ पर पड़े हैं। जिसके बाद परिजन गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और छतरपुर अस्पताल में भर्ती कराया। 

बटाईदार खजवा राजनगर निवासी सुरेश पटेल को तलाश किया तो खेत में बने टपरा में वह भी घायल हालत में पड़ा मिला। उसे भी अस्पताल भिजवाया गया। दूसरे बटाईदार गणेशपुरवा निवासी पवन कुशवाहा का खेत पर कोई पता नहीं चला। सेवक राम चौबे ने पुलिस को बताया कि दोनों पर धारदार हथियारों से हमला किया गया, जिससे उनके सिर, मुंह में गंभीर चोट आई है, वे बोल भी नहीं पा रहे हैं। 

छतरपुर में प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक दोनों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। कातिलाना हमले की वजह पता नहीं चल सकी। लेकिन, चर्चा है कि जमीनी विवाद के चलते यह वारदात हुई है। फिलहाल घायल गणेश प्रसाद चौबे के पुत्र सेवक राम चौबे की रिपोर्ट पर बमीठा पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत अज्ञात हमलावरों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here