Home मध्यप्रदेश Please understand the pain of people in summer | गर्मी में जनता...

Please understand the pain of people in summer | गर्मी में जनता की पीड़ा तो समझिए: 50 से ज्यादा कॉलोनियों में जलसंकट, एक सप्ताह तक अफसरों ने लीकेज नहीं सुधारा; एमआईसी सदस्य मौके पर पहुंचे तब सुधरा – Indore News

37
0

[ad_1]

इंदौर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहर की कई कॉलोनियों में लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। कहीं गंदा तो कहीं कम पानी आ रहा है। अफसरों की लापरवाही की बानगी गुरुवार को देखने को मिली। रेती मंडी इलाके में छह दिन से नर्मदा लाइन में लीकेज बताकर उसे दुरुस्त नहीं किया गया। रहवासी परेशान होते रहे। पार्षद से लेकर एमआईसी सदस्य को शिकायत की। इसके बाद शाम को राजस्व विभाग के एमआईसी सदस्य निरंजन सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। जल प्रदाय विभाग के इंजीनियरों और ठेकेदारों को बुलवाया। उन्होंने तीन घंटे मौके पर खड़े रहकर लाइन सुधरवाई। उधर, चंदन नगर क्षेत्र में पार्षद पति रफीक खान टंकी पर धरना देकर बैठ गए।

एक बार लीकेज सुधारा, अगले दिन फिर हो गया

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here