[ad_1]

सत्ता का संग्राम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ मतदाताओं का सियासी मूड जानने निकला है। जो आज सात मई यानी मंगलवार को मध्यप्रदेश के देवास लोकसभा क्षेत्र में है। सुबह यहां के मतदाताओं से हमने चर्चा की। जानें क्या कुछ क्या गया।
चाय पर चर्चा के दौरान एक व्यक्ति ने अपनी बात रखते हुए कहा कि विकास को देखते हुए मैं मतदान करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 10 साल से देख रहा हूं कि यहां क्या विकास हुआ है। आप जब देवास में दाखिल हुई होगी तो ये पार्क आपको दिखा होगा। एक समय में यहां बंजर जमीन थी, लेकिन अब यहां धीरे-धीरे डेवलपमेंट शुरू हुआ है। हां यहां पानी की बहुत समस्या बहुत थी, जिसके बाद यहां के स्थानीय विधायक ट्रेन से पानी लेकर आते थे।
वहीं एक अन्य ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इंदौर के मुकाबले अभी यहां इतना विकास नहीं हुआ है। अगर हम सीधे तौर पर देखें तो यहां एक भी इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं है। यहां 2014 से भाजपा का शासन है, लेकिन उस लेवल पर यहां विकास नहीं हुआ है। आप देख सकती हैं कि यहां मेडिकल कॉलेज भी नहीं है। हम सबको इंदौर जाना पड़ता है।
[ad_2]
Source link



