[ad_1]
ग्वालियर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मृतक दोनों बचपन के दोस्त थे, साथ जिए और साथ ही चले गए
- मां गुवाहटी में थी जब मिली बेटे की मौत की खबर
“ऋषभ रात 10 बजे अपने दोस्त वारिद के साथ किसी दोस्त की बर्थ डे पार्टी के लिए गया था। रात 2 बजे जब उसकी दादी ने कॉल किया तो उसने बताया कि वह अभी पूल से निकलकर बाहर आए हैं। बस खाना खाकर आते हैं। पर 3 बजे तक वह नहीं आया तो दादी ने फिर कॉल किया। इस बार कॉल ऋषभ ने नहीं किसी पुलिस वाले ने रिसीव किया। जब उससे पूछा कि मेरे पोते का फोन आपके पास क्यों है, तो पुलिसकर्मी ने बताया कि एक कार विक्की फैक्ट्री चेकिंग पॉइंट के पास बैंक्वेट हॉल की दीवार से टकराई है। उसमें चार युवक सवार थे और दो की मौत हो गई है। जिनमें से एक की जेब में यह मोबाइल था। यह सुनते ही परिजन हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां पता लगा कि ऋषभ जाट की मौत हो चुकी है।’ जैसा कि मृतक छात्र के पिता भगवान सिंह जाट ने दैनिक भास्कर को बताया।

इस तरह हुआ था हादसा, कार के परखच्चे उड़ गए थे
पूर्व डिप्टी कमिश्नर आज दिलाने वाले थे बेटे को नई कार नगर
[ad_2]
Source link

