Home मध्यप्रदेश Snake laid 16 eggs in Snack Catcher’s shop | स्नैक केचर की...

Snake laid 16 eggs in Snack Catcher’s shop | स्नैक केचर की दुकान में नागिन ने दिए 16 अंडे: सागर में पहली बार 4 फीट लंबी नागिन मिली, सांप समझकर डिब्बे में बंद कर रखा था – Sagar News

14
0

[ad_1]

सागर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
स्नेक कैचर के दुकान में नागिन ने दिए 16 अंडे। - Dainik Bhaskar

स्नेक कैचर के दुकान में नागिन ने दिए 16 अंडे।

सागर शहर के स्नेक कैचर अकील बाबा की दुकान में कोबरा प्रजाति की नागिन ने 16 अंडे दिए हैं। अंडे देख स्नेक कैचर भी दंग रह गया। वह कोबरा सांप समझकर उसे डिब्बे में करीब एक सप्ताह से बंद करके रखे हुए थे। स्नेक कैचर ने कहा कि अभी तक उन्होंने इतनी लंबी मादा कोबरा नागिन नहीं देखी थी। इसलिए वह समझ नहीं पाया और सांप समझकर डिब्बे में रखे थे। वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने भी माना कि बुंदेलखंड की जलवायु के मुताबिक इस क्षेत्र में कोबरा प्रजाति की मादा सांप दो से ढाई फीट लंबे होते हैं। यदि 4 फीट लंबी मादा कोबरा मिली है तो वह उम्र दराज होगी। स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले मकरोनिया के बटालियन क्षेत्र से फोन आया था कि एक क्वार्टन में सांप है। मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू कर सांप को पकड़ा लिया। वह करीब 4 फीट लंबा कोबरा सांप था। उसे लाकर दुकान में डिब्बे में बंद करके रखा था।

ताकि शहर से और सांप पकड़कर वन विभाग के साथ जंगल में जाकर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here