[ad_1]
ग्वालियर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

करंट लगने से मौत होने के बाद इंसुलेटर पर टी-शर्ट अटक जाने से दो घंटे लाइनमैन का शव लटका रहा।
- रात 11.30 बज कंपू थाना में दर्ज हुआ मर्ग, रविवार को होगा पोस्टमार्टम
ग्वालियर में बिजली के ट्रांसफार्म पर मेंटेनेंस के लिए चढ़ा लाइनमैन हादसे का शिकार हो गया है। किसी ने काम पूरा होने से पहले ही बिजली की लाइन ऑन कर दी। जिससे लाइनमैन वहीं करंट लगने से चिपक गया। उसकी टी-शर्ट ट्रांसफार्मर के इंसुलेटर पर अटक गई। इसके बाद दो घंटे तक लाइनमैन का शव ट्रांसफार्मर पर ही लटका रहा। जब परिजन आए और हंगामा हुआ तो रात 8 बजे शव को उतारा गया है। घटना के बाद परिजन ने शव को लेकर शिवपुरी लिंक रोड (हाइवे) पर जाम लगा दिया। करीब तीन घंटे हंगामा चला है। जहां हाइवे पर पुलिस हंगामा कर रहे परिजन को समझा रही थी वहीं दूसरी ओर जिले का पूरा फोर्स शहर में सीएम के रोड शो में लगा था। परिजन ने लाइन बीच में बिना बताए चालू करने वाले पर FIR की मांग कर अड़े हुए थे। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी पर एक्शन लिया जाएगा। रात 11.30 बजे पुलिस ने कंपू थाना में मर्ग कायम कर शव को डेड हाउस पहुंचाया है।

हाइवे पर जाम खुलने के बाद शव को ले जाते हुए परिजन व पुलिस
ग्वालियर के नौगांव निवासी 28 वर्षीय नरेन्द्र गुर्जर बिजली
[ad_2]
Source link



