Home मध्यप्रदेश पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ इनामी आरोपी गिरफ्तार:कोतवाली पुलिस की कार्रवाई,...

पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ इनामी आरोपी गिरफ्तार:कोतवाली पुलिस की कार्रवाई, एसपी ने 2500 का रखा था इनाम

34
0

[ad_1]


कोतवाली पुलिस ने एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ 307 के इनामी आरोपी अजीत उपाध्याय को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर 2023 को केवटी वार्ड सिवनी में शहबाज उर्फ बिलाल और दानिश के ऊपर पिस्टल से फायर कर कमल बेन, निखिल राजपूत, अजीत उपाध्याय और रिपूसूदन उर्फ रिप्पू घटना स्थल से ही फरार हो गए थे। इन आरोपियों में से 2 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। दो आरोपी अजीत उपाध्याय एवं रिपुसूदन उर्फ रिप्पू फरार थे, जिनकी तलाश जारी थी। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास जारी थे। फरार आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक ने 2500 रुपए इनाम घोषित किया था। कोतवाली थाना प्रभारी सतीष तिवारी ने शनिवार शाम 5 बजे बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि अजीत उपाध्याय नगझर जेल की तरफ घूमता हुआ दिखाई दिया है। इसके बाद पुलिस अमले के साथ आरोपी की तलाश की गई और अजीत उपाध्याय नगझर जेल के पास घूमता हुआ पाया गया।पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। उसे न्यायालय पेश किया गया है। अजीत पर दर्ज है 30 अपराध अजीत उपाध्याय पर थाना कोतवाली सिवनी में मारपीट, डकैती, अवैध शस्त्र, हत्या का प्रयास, धारदार हथियार से चोट पहुंचाना, अपहरण, राज्य सुरक्षा अधिनियम एवं एससी/एसटी एक्ट जैसे लगभग 30 अपराध हैं। जिसका विधानसभा चुनाव के समय जिला बदर भी किया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक सतीश तिवारी, प्रधान आरक्षक सुन्दर श्याम तिवारी, आरक्षक नीतेश राजपूत, अमित रघुवंशी, विक्रम देशमुख, प्रतीक बघेल, इरफान, लोकेश, सौरभ, विशाल, राजेन्द्र राजपूत, धनराज, रूपेश हिंगवे सहित अन्य पुलिकर्मी शामिल रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here