[ad_1]
सागर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

30 फीट गहरे कुएं में उतरकर पानी भरती हुई महिलाएं।
गर्मी का मौसम शुरू होते ही सागर जिले में जलसंकट की आहट शुरू हो गई है। नरयावली विधानसभा की ग्राम पंचायत बड़ोरा के ग्राम इमलिया में रहने वाले आदिवासी पानी की किल्लत से जूज रहे हैं। गांव में पानी की व्यवस्था नहीं है। जिस कारण वह खेतों में बने कुओं से पानी लाने मजबूर हैं। कुएं में करीब 30 फीट गहराई में उतरकर महिलाएं पानी भर रही हैं। जिससे उनको अप्रिय घटना होने का खतरा भी बना रहता है। ग्रामीणों ने गांव में पानी की परेशानी को लेकर प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायत की। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने कहा कि इस बार यदि गांव में पानी की समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो लोकसभा चुनाव में वोटिंग नहीं करेंगे।
सरकारी कुआं सूखा, एक क्षतिग्रस्त हुआ
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी के लिए शासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है। गांव में दो कुआं हैं। ग्राम पंचायत ने एक कुआं बनवाया। लेकिन उसमें पानी नहीं है। वहीं दूसरा कुआं क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसका पानी पीने लायक नहीं है। ग्राम पंचायत, विधायक समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत की। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। पानी को लेकर गांव के लोग चक्काजाम भी कर चुके हैं। ग्रामीण वीरसिंह ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर कई बार शिकायतें की। लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला है। चुनाव आते ही तो नेता वोट लेने आते हैं। जैसे ही चुनाव हो जाता है तो दोबारा पलटकर नहीं देखते। पूरा गांव पानी से परेशान हैं। जान जोखिम में डालकर कुएं में उतरकर महिलाएं पानी भर रही हैं। इस बार पानी नहीं तो वोट नहीं डालेंगे।

इमलिया गांव में पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीण।
पानी नहीं तो इस बार वोट भी नहीं देंगे ग्राम में रहने वाली
[ad_2]
Source link

