Home मध्यप्रदेश Katni Fire News: Fire Broke Out In Moving Car, Five People Saved...

Katni Fire News: Fire Broke Out In Moving Car, Five People Saved Their Lives By Jumping – Amar Ujala Hindi News Live

32
0

[ad_1]

Katni Fire News: Fire Broke Out In Moving Car, Five People Saved Their Lives By Jumping

कार में लगी भयानक आग।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश के कटनी जिले में चलती कार में आग लगने का मामला सामने आया है। बालाघाट निवासी बरही कटनी शहर में खरीदी कर वापस जबलपुर लौट रहे थे। इस दौरान खिरहनी ओवर ब्रिज पर उनकी कार में आग लग गई। हादसा करीब 7 बजे हुआ। 

जानकारी के मुताबिक आई20 कार क्रमांक एमपी 50 सी 3822 में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। चलती गाड़ी में अचानक आग लगने से उसमें बैठे महिला और बच्चों समेत सभी पंच लोग घबरा गए, लेकिन उन्होंने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान वहां से निकलने वाले लोगों ने घटना के भयवाह मंजर को अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

कोतवाली टीआई आशीष शर्मा ने बताया की खिरहनी ब्रिज पर कार में आग लगने की सूचना लगने ही फायर ब्रिगेड को मौके कर पहुंचा गया। पुलिस ने मौके से लोगों की भीड़ को हटाया क्योंकि, गाड़ी में पेट्रोल होने से विस्फोट की आशंका था। फायर ब्रिगेड की टीम ने 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here