Home मध्यप्रदेश Bageshwar Dham Peethadheeshwar reached Shri Ranjit Hanuman Temple of Indore | इंदौर...

Bageshwar Dham Peethadheeshwar reached Shri Ranjit Hanuman Temple of Indore | इंदौर के श्री रणजीत हनुमान मंदिर पहुंचे बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर: रणजीत सरकार की पूजा-अर्चना के बीच गदा उठाते दिखे पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री – Indore News

39
0

[ad_1]

सुरेश जोशी.इंदौर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहर में इन दिनों श्री बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भागवत कथा चल रही है। इस बीच में शुक्रवार को शहर के प्रमुख आध्यात्मिक केंद्र श्री रणजीत हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इस दौरान रणजीत हनुमान मंदिर के पुजारी पं. दीपेश ‌व्यास ने उनकी अगवानी की और पूजा करवाई। इस दौरान पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गर्भ गृह में पूजा के वक्त हाथों में गदा लिए दिखाई दिए। उल्लेखनीय है कि कथा के पहले ही दिन पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि इंदौरवासियों बाबा रणजीत के चरणों में शीश झुका लो, जीवन में आने वाले संकटों के सारे रण जीत लोगे। इसके साथ ही पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खजराना गणेश और अन्नपूर्णा मंदिर का भी उल्लेख किया था।

मंदिर परिसर में बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर के साथ पं. दीपेश व्यास।

मंदिर परिसर में बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर के साथ पं. दीपेश व्यास।

भक्तों में लगी शास्त्री से मिलने की होड़

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here