[ad_1]
ग्वालियर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मौत से पहले अपने आखिरी बयान वीडियो में रिकॉर्ड कराते हुए आरती कुशवाह
- सुरैयापुरा की घटना, जांच के बाद हत्या का मामला दर्ज
“पुलिस को बुलाओं, मुझे, सास, पति, ससुर व ननद तीनों ने छत से पटक दओ। पैसा और चेन के लिए पटक दिया। पहले लड़ाई हुई मारपीट कर रहे थे फिर छत पर ले जाकर फेंक दिया।’ मौत से पहले एक 31 वर्षीय विवाहिता आरती कुशवाह के यह आखिरी बयान ही उसकी मौत और उसके साथ घटी घटना के मुख्य गवाह बन गए हैं। मौत से पूर्व बयान के आधार पर ही पुलिस ने आरती के पति, सास-ससुर पर हत्या का मामला सोमवार रात 1.30 बजे दर्ज किया है। इसके बाद सास-ससुर को गिरफ्तार भी कर लिया है।
सवा महीने पहले बेटे को जन्म देकर 31 वर्षीय आरती बहुत खुश
[ad_2]
Source link



