Home मध्यप्रदेश Ujjain News: Smuggler Caught During Vehicle Checking Eight Boxes Of Country Liquor...

Ujjain News: Smuggler Caught During Vehicle Checking Eight Boxes Of Country Liquor Recovered And Car Seized – Amar Ujala Hindi News Live

37
0

[ad_1]

Ujjain News: Smuggler caught during vehicle checking eight boxes of country liquor recovered and car seized

कार से जब्त की गई शराब।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा आचार संहिता प्रभावशील होने से वाहन चेकिंग कर शहर में अवैध रूप से शराब, मादक पदार्थ और अन्य नशे की सामग्री का परिवहन करने वाले आरोपियों की धड़पकड़ के लिए निर्देशित किया गया। 

इसी क्रम में थाना नागदा पुलिस ने भद्रकाली चामुंडा माता मंदिर तिराहा बायपास रोड नागदा तरफ वाहन चेकिंग के दौरान एक आरोपी अवैध रूप से शराब परिवहन करते पाया गया। आरोपी से उक्त शराब रखने के संबंध में कोई वैध लाइसेंस या अनुमति के बारे में पूछा गया तो उसने दस्तावेज नहीं होने की बात कही। इसके बाद अवैध शराब व शराब परिवहन में उपयोग किए जाने वाले वाहन को जब्त कर आरोपी मनोज मीना निवासी जवाहर नगर नागदा को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। 

पुलिस ने बताया कि आरोपी की कार से 8 पेटी देसी शराब कुल 400 क्वार्टर कीमती करीब 32,000 रुपये बरामद की गई है।  साथ ही उसकी कार को भी जब्त कर लिया है। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here