[ad_1]
नर्मदापुरम8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

वर्मा ट्रेवल की बस बस स्टैंड की बजाय सीधे भोपाल चौराह से निकली।
नर्मदापुरम परिवहन विभाग की निगरानी नहीं होने से यात्रियों बसों में ऑपरेटर और कंडक्टर-एजेंट मनमानी कर रहे है। कुछ बसों में यात्रियों से निर्धारित किराया लेने के अलावा उनसे दुर्व्यवहार भी किया जा रहा। उन्हें न सीट दी जाती और न ही बस स्टैंड पर उतारा जाता। एक ऐसा ही ताजा मामला वर्मा ट्रेवल बस का सामने आया है। जहां यात्री से कंडक्टर ने निर्धारित किराये से ढ़ाई गुना तो लिया ही। रात के साढ़े 12 बजे बस स्टैंड के बजाय डेढ़ किमी दूर भोपाल चौराह पर सवारी को उतारा गया। इस संबंध में एक यात्री धर्मेंद्र, प्रफुल्ल ने सोमवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नर्मदापुरम को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
शिकायतकर्ता यात्री धर्मेंद्र ने बताया वे 26-27 अप्रैल की
[ad_2]
Source link

