[ad_1]
ग्वालियर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ट्रैफिक जवान अनूप दीक्षित की कॉलर पकड़कर चांटा मारता हुआ सोनू जाटव
- अचेलश्वर मंदिर तिराहा की घटना
ग्वालियर में सोमवार रात बुलेट बाइक पर सवार तीन युवकों ने खुलेआम गुंडागर्दी की है। बुलेट से गोलियों की आवाज निकालने और ट्रिपल सीट होने पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने उसे रोका तो वह बिगड़ गया। गाली गलौज करने लगा, गालियां देने से रोका तो युवकों ने ट्रैफिक पुलिस के एक जवान को पकड़ कर उसके कपड़े फाड़ दिए। नाक, मुंह में घूसें ही घूसें मारे। बचाने आए दूसरे जवान में चांटे मारे और उसकी टोपी नीचे फेंक दी। सड़क पर जवानों को पिटता देख राहगीर मोबाइल से VIDEO शूट करने लगे। मोबाइल से वीडियो बनते देख युवकों ने पुलिस वालों को घसीटा और पीटा। घटना सोमवार रात 9 बजे अचलेश्वर तिराहा की है। हंगामा के बाद पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है। मारपीट करने वाले नशे में भी होना बताए गए हैं। पुलिस उनका मेडिकल कराकर मामला दर्ज कर रही है।

कॉलर पकड़कर 20 मिनट तक पीटते रहे।
शहर के अचलेश्वर तिराहा पर सोमवार रात को यातयात थाना कंपू की
[ad_2]
Source link



