Home मध्यप्रदेश Arrest warrant and permanent warrant caught during combing patrol | पुलिस ने...

Arrest warrant and permanent warrant caught during combing patrol | पुलिस ने की कार्रवाई: कॉम्बिंग गश्त के दौरान पकड़ाए गिरफ्तारी वारंटी और स्थायी वारंटी – Seoni News

54
0

[ad_1]

सिवनी4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में कुछ असामाजिक तत्व सक्रीय है। जो रात्रि के समय उत्पात मचाते है। इन बदमाशों पंर अंकुश लगाने पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त की। और जिले भर के थानों की पुलिस ने रात में कॉम्बिंग गश्त कर कई वारंटियों को दबोचा है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने देर रात में कॉम्बिंग गश्त कर गुंडे, बदमाशों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों सहित करीब 100 बदमाशों को चैक किया। इस दौरान 20 गिरफ्तारी वारंटी और तीन स्थाई वारंटी पकड़े गए हैं। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया की रात में बेवजह घूम रहे लोगों को समझाइश दी गई। और संदिग्ध वाहनों की जांच पड़ताल की गई। सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में गश्त करते रहे। साथ ही पुलिस ने लोगो से कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध नजर आए। या कहीं कोई आपराधिक गतिविधियां चल रही हो तो उसकी जानकारी पुलिस को जरूर दें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here