Home मध्यप्रदेश Nurses accused the civil surgeon | मुरैना में नर्सों का आरोप-रात में...

Nurses accused the civil surgeon | मुरैना में नर्सों का आरोप-रात में सीएस करते हैं अश्लील: कलेक्टर से शिकायत, शराब पीकर बोलते हैं तुम्हे इंचार्ज बना दूंगा, सीएस बोले-आरोप निराधार – Morena News

15
0

[ad_1]

मुरैना4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुरैना जिला अस्पताल की नर्सों ने अस्पताल के सिविल सर्जन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की है। नर्सों का आरोप है कि सिविल सर्जन रात में शराब पीकर उनसे अश्लील बातें करते हैं। उनसे कहते हैं कि, अगर तुम मुझसे बात करती रहोगी तो तुम्हें इंचार्ज बना दूंगा। एक नर्स वेतन को लेकर अस्पताल के बाबू से मिली तो उसने कहा कि सिविल सिविल सर्जन रुपए नहीं तुमसे कुछ और चाहते हैं। बाबू की बात नर्स समझ गई तो उसने विभाग की मेट्रन को बताई। इसके साथ ही मेट्रन को अन्य नर्सों ने भी सिविल सर्जन को लेकर शिकायत की। मेट्रन नर्सों को लेकर अपर कलेक्टर के पास पहुंची तो उन्होंने आवेदन ले लिया और सोमवार को इस संबंध में बात करने को कहा। उसके बाद मेट्रन व नर्स महिला पुलिस थाने पहुंची जहां थाना प्रभारी ने आवेदन लेकर उच्च अधिकारियों से बात करने को कहा।

बता दें, कि यह मामला तब खुलकर सामने आया जब जाहर सिंह शर्मा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here