[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- A Hindu Girl Was Raped After Being Trapped In The Trap Of Love, She Was Tried To Be Converted And Was Also Fed Cow Meat
ग्वालियर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

लव जिहाद की पीड़ित युवती, बहोड़ापुर थाना के बाहर खड़ी हुई
- घटना तीन वर्षो से अभी तक के बीच की है
ग्वालियर में “लव जिहाद’ का मामला सामने आया है। एक हिंदू लड़की को साबिर खान नामक युवक ने पहले प्यार के जाल में फंसाया फिर धमकाकर उसका शारीरिक शोषण किया। इतना ही नहीं लड़की से मारपीट कर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। पीड़ित युवती ने तो यह भी आरोप लगाया है कि उसे गौमास तक खिलाया गया है। घटना तीन साल से अभी तक के बीच रामाजी की पुलिया की है। जब प्रताड़ना की हद हो गई और युवती से सहन नहीं हुअ तो वह हिंदू जागरण मंच की मदद से बहोड़ापुर थाना पहुंची और शिकायत की। पुलिस ने तत्काल दुष्कर्म, मारपीट धमकाने के अलावा धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का मामला दर्ज किया है।
शहर के तारागंज निवासी 27 वर्षीय महिला शुक्रवार शाम को
[ad_2]
Source link

