Home मध्यप्रदेश Despite The Postponement, Construction Work Continues – Madhya Pradesh News

Despite The Postponement, Construction Work Continues – Madhya Pradesh News

28
0

[ad_1]

Despite the postponement, construction work continues

शहडोल में कोर्ट की रोक के बाद भी निर्माण किया जा रहा है।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शहडोल के नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 29 में एक दबंग ने न्यायालय के स्थगन के बाद भी रातों-रात निर्माण कार्य कराने में जुटा हुआ है। अब पीड़ित पक्ष ने निर्माण कार्य पर रोक लगाने की गुहार कलेक्टर से लगाई है।

शहडोल नगर के नरसराहा डिपो के समीप रहने वाली अरुणा विश्वकर्मा ने कलेक्टर से इस आशय की शिकायत की है। उनका आरोप है कि छविलाल सेन/राजेश सेन उनकी जमीन पर जबरन निर्माण कार्य कर रहा है। इसका विरोध उन्होंने किया था। वे मानने को तैयार नहीं थे। जबरन निर्माण कराने पर उन्होंने अनुविभागीय दंडाधिकारी सोहागपुर का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने स्थगन आदेश जारी किया। स्थगन में इस बात का स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि मामला जब तक विचाराधीन है, तब तक स्थल में निर्माण कार्य न करवाया जाएं। इसके बाद भी विवादित जमीन पर छविलाल सेन जबरन निर्माण कराने में लगा है। अरुणा विश्वकर्मा नें अपनी शिकायत में बताया कि छविलाल सेन स्थगन आदेश क़ी बगैर परवाह किए रातों-रात निर्माण कार्य को करवाया। इस कारण स्थगन आदेश का उलंघन हुआ है। अरुणा ने कहा कि इस मामले की शिकायत उन्होंने जिम्मेदार अधिकारीयों से की है लेकिन वह अपना घर रात को बनवा रहे हैं। उक्त ज़मीन विवादित है। 22 अप्रैल को अरुणा नें इस मामले की शिकायत कलेक्टर तरुण भटनागर से की है। इसमें उन्होंने छविलाल सेन के खिलाफ कार्यवाई किए जाने की मांग की है। नरसरहा के आस-पास काफी समय से सरकारी ज़मीन में निर्माण कार्य अवैधानिक तौर से किया जा रहा। यहां कई लोगों ने अवैध रूप से इमारतें खड़ी करवा ली है। इसकी जांच निष्पक्ष रूप से यदि जिम्मेदार अधिकारियों नें करवा ली तो कई अवैध इमारतों में बुलडोजर चल सकता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here