Home मध्यप्रदेश Damoh: Three Masked Miscreants Looted Five Tola Gold From Bike Riders –...

Damoh: Three Masked Miscreants Looted Five Tola Gold From Bike Riders – Amar Ujala Hindi News Live

37
0

[ad_1]

Damoh: Three masked miscreants looted five tola gold from bike riders

दमोह में लूट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दमोह देहात थाना क्षेत्र के कोरोंसा गांव के समीप गुरुवार शाम बैंक से सोना लेकर जा रहे दो बाइक सवार युवकों के साथ तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की है। आरोपी बाइक से सागर की ओर भागे हैं जिनकी पुलिस के द्वारा तलाश की जा रही है उनका बाइक नंबर ट्रेस हो गया है।

जानकारी के अनुसार सागर जिले के गढ़ाकोटा निवासी रामरतन पटेल अपने एक साथी शुभम ठाकुर के साथ दमोह में सागर नाका के समीप भारतीय स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा से पांच तोला सोना निकालकर बाइक से गढ़ाकोटा लौट रहे थे। इसी बीच सागर नाका चौकी के कोरांसा गांव के एक बाइक पर तीन नकाबपोश युवकों ने उन्हें रोककर उनसे मारपीट कर दी और सोने के जेवर से भरा बैग को छुड़ाकर बाइक पर सवार होकर सागर की ओर भाग निकले। थोड़ी दूर पर राजस्व के कार्य से खड़े शासकीय कर्मचारी ने आरोपियों का भागते हुए वीडियो भी बना लिया था। घटना की जानकारी पीडित द्वारा तत्काल ही पुलिस को दी गई।

सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर तीनों युवकों की तलाश की जा रही है। उनकी गाड़ी का नंबर भी प्राप्त हो चुका है वह शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में आ जाएंगे।

चप्पे चप्पे पर पुलिस

गुरुवार दोपहर जब समूचे जिले में चुनाव सामग्री वितरण के चलते जिले में चारों ओर पुलिस प्रशासन के अधिकारी चप्पे-चप्पे पर मौजूद थे। उसके बाद भी आरोपियों ने बड़ी ही आसानी से लूट की घटना को अंजाम दे दिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here