[ad_1]

रीवा में जिलाबदर का आरोपी पिस्टल के साथ पकड़ा गया है। आरोपी के खिलाफ अपराध के 23 मामले पंजीबद्ध हैं। सीएसपी रितू उपाध्याय ने बताया कि समान थाना पुलिस ने जिला बदर के आरोपी अजय पांडेय पिता बिहारीलाल पांडेय उम्र 25 वर्ष निवासी द्वारिका नगर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
तलाशी के दौरान जिसके पास से पुलिस को एक पिस्टल भी मिली है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने रासुका की कार्रवाई की है। जिसके अपराधों को देखते हुए उसे दो बार जिला बदर किया गया है। नवबंर में अजय पांडेय का जिला बदर का आदेश हुआ था। जिसका उल्लंघन कर वो रीवा में ही घूम रहा था। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को धर दबोचा गया। जिसके खिलाफ चोरी, लूट, मारपीट और आबकारी के कई मामले दर्ज हैं।
[ad_2]
Source link

