Home मध्यप्रदेश Mp Ls Election: Priyadarshini Raje Scindia Looking Cool, Played Carrom In Election...

Mp Ls Election: Priyadarshini Raje Scindia Looking Cool, Played Carrom In Election Campaign, Talked To Village – Amar Ujala Hindi News Live

40
0

[ad_1]

MP LS Election: Priyadarshini Raje Scindia looking cool, played carrom in election campaign, talked to village

शिवपुरी में प्रचार के दौरान प्रियदर्शनी सिंधिया कैरम खेलने के लिए रुकीं।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में इस समय केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया व उनके परिवारजनों द्वारा चुनाव प्रचार जोर-शोर से जारी है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तो विभिन्न सभाएं कर अपने लिए वोट मांग रहे हैं। इसके अलावा उनके परिवार के सदस्य भी प्रचार में लगे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नि प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने भी संसदीय क्षेत्र में प्रचार के दौरान ग्रामीणजनों से मुलाकात कर अपने पति के लिए वोट मांगे।

युवा के साथ खेला कैरम

संसदीय क्षेत्र में अपने प्रचार के दौरान प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने ग्राम बैसरवास में अचानक अपना वाहन रोककर एक युवा के साथ उसके घर तक गई। वहां पर परिवार के साथ मुलाक़ात कर कैरम का खेल खेला। 30 मिनट तक यह रोमांचक खेल चला, जिसके बीच सिंधिया ने चहकते हुए युवा से कहा चीटिंग मत करो।

नुक्कड़ सभा में गिना रही हैं मोदी की योजनाएं

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को एकत्रित कर उन्हें मोदी-सिंधिया की जोड़ी एवं विकास की योजनाओं के प्रति जागरूक कर रही हैं। अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान प्रियदर्शनी राजे सिंधिया दिन भर में करीब 6 से 7 गांवों में ग्रामीणजनों से मुलाकात कर अपने पति के लिए वोट मांग रही हैं। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here