[ad_1]
इंदौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंदौर के तेजाजी नगर में रहने वाली 13 साल की लड़की ने सुसाइड कर लिया। मंगलवार को वह अपने 8 साल के भाई को बाहर बैठाकर अंदर कपड़े बदलने गई। इसके बाद वापस नही आई। करीब 15 मिनट बाद भाई ने दरवाजा खटखटाया। नही खोलने के बाद आसपास की मदद से देखा तो वह फंदे पर लटकी थी। तेजाजी नगर पुलिस के मुताबिक कविता(13)पुत्री मुकेश जाटव निवासी देवास नाका ने अपने मामा के घर तपाल घाटी में मंगलवार को सुसाइड कर लिया। रिश्तेदारों ने बताया कि कविता दोपहर में अपने चचेरे भाई के साथ बाहर की तरफ थी। उसने इस दौरान अपने चचेरे भाई से कहां कि वह बाहर बैठे उसे कपड़े बदलना है। इसके बाद उसने कमरा बंद कर दरवाजा लगा लिया। भाई बाहर मोबाइल चलाता रहा। करीब 15 मिनट तक कविता बाहर नही आई तो चचेरे भाई ने दरवाजा थपथपाया तो अंदर से आवाज नही आई। काफी देर तक वह बहन को आवाज देता रहा। लेकिन कविता के गेट नही खोलने पर आसपास के बच्चो को भी बुलाया। दरवाजा के नीचे से देखा ताे उसके पैर लटके हुए थे। इसके बाद परिवार के बड़े लेागो को सूचना की गई। गेट तोड़कर कविता को नीचे उतारा गया। 9 अप्रैल को थी शादी,मामा के घर आई थी परिवार के लोगो ने बताया कि 9 अप्रैल को मामा परिवार में शादी थी। कविता देवास नाका से अपने माता पिता के साथ यहां मामा परिवार के घर आई थी। शादी के बाद वह यही रूक गई। जबकि उसकी मां,एक बहन ओर दोनो भाई पिता के साथ देवास नाका अपने घर चले गए। कविता ने कहां था कि वह कुछ दिन बाद घर आ जाएगी। सातवी क्लास में कर रही थी पढ़ाई रिश्तेदारों के मुताबिक कविता सातवी क्लास की पढ़ाइ कर रही है। अभी उसका रिजल्ट भी नही आया। परिवार में किसी तरह के तनाव की बात नही थी। मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट नही मिला है। परिवार के लोगो के मुताबिक कविता के पास मोबाइल नही था। फिलहाल पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
[ad_2]
Source link

