Home मध्यप्रदेश Police Took Out Bike Rally To Make Voters Aware In Katni –...

Police Took Out Bike Rally To Make Voters Aware In Katni – Amar Ujala Hindi News Live

39
0

[ad_1]

Police took out bike rally to make voters aware In katni

बाइक रैली निकलते हुए
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सोमवार को बाइक रैली खजुराहो लोकसभा की मुड़वारा सीट में निकली गई, जोकि एसपी कार्यालय से निकल कर शहरीय क्षेत्रों में घूम-घूम कर सभी मतदाताओं से निर्भीकता से अपने मत का प्रयोग करते हुए एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करने की अपील करते दिखे।

जानकारी अनुसार एसपी कार्यालय से निकलने वाली बाइक रैली में करीब एक सैकड़ा से बाइक में सवार 200 से अधिक पुलिसकर्मी और जिला पंचायत के शासकीय कर्मी शामिल दिखे, जिन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन और स्वीप अधिकारी शिशिर गेमावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ज्यादा वोट करने की अपील

सभी बाइक सवार शहर के प्रमुख मार्गों से होकर तंग गलियों तक पहुंचे और सभी को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए पुनः एसपी कार्यालय पहुंचकर रैली का समापन किया है। इस दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद और कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने सेकेंड फेज में होने वाले मतदान पर ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर अपने वोट का प्रयोग करने की अपील करते दिखे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here