[ad_1]
इंदौर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंदौर के जूनी इंदौर इलाके में कन्फेक्शनरी व्यापारी के यहां चोरी हो गई। एक चोर कस्टमर बनकर वहां पहुंचा ओर सामान लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामले में चोर के खिलाफ केस दर्ज किया है। व्यापारी ने फुटेज अभी पुलिस को नही दिए है। जूनी इंदौर पुलिस के मुताबिक बीके सिंध कॉलोनी में लोकेश फतेहचंदानी कन्फेक्शनरी की शॉप संचालित करते है। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल की रात में उनके यहां एक कस्टमर पहुंचा ओर उसने एक लिस्ट दी। जब लोकेश सामान निकालने में व्यस्त हुए तो इस दौरान उसने काउटंर से चॉबी निकालकर गल्ले में से करीब 25 हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद लोकेश जब सामान निकालकर बाहर आए तो युवक ने कहां कि सामान बहुत है वह कार लेकर आता है। इसके बाद वापस नही आया। रात में शॉप बंद कर वह चले गए। अगले दिन उन्होंने सिल्लक गिनी तो उसमें रूपये कम थे। बाद में शॉप के सीसीटीवी चेक किये तो उसने कस्टमर बनकर आया युवक वारदात को अंजाम देता दिखाई दिया। बाद में व्यापारी थाने पहुंचा ओर केस दर्ज करा दिया। बड़वाह गए परिवार के यहां चोरी राजेन्द्र नगर इलाके के कुंदन नगर में चोरो ने एक महिला के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से सोने चांदी के जेवर ओर कुछ नकदी लेकर चले गए। पुलिस ने ज्योति नाम की महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया है। महिला ने बताया कि वह 18 को अपने बच्चो के साथ बड़वाह शादी में चली गई। घर पर ताला लगा था। वह जब शनिवार को वापस आई तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। अंदर से सोने के टॉपस,बच्ची के कुछ आभूषण ओर चांदी के जेवर व नकदी गायब मिले। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link



