Home मध्यप्रदेश Many roads of the city will remain diverted for the next two...

Many roads of the city will remain diverted for the next two days | प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए होगा पूर्वाभ्यास: अगले दो दिन डायवर्ट रहेंगी शहर की कई सड़कें, यहां देखें रूट प्लान – Bhopal News

36
0

[ad_1]

भोपाल36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को होने वाले रोड शो को लेकर सोमवार व मंगलवार को भोपाल रोड शो के पूर्वाभ्यास किया जाएगा। इसको लेकर शहर की कई सड़कों को ट्रैफिक पुलिस डायवर्ट किया है। इस दौरान माता मंदिर से रोशनपुरा एवं रोशनपुरा से लिली टॉकीज चौराहे तक रोड शो डायर्वसन व्यवस्था दोपहर 2 बजे से 7 बजे तक रहेगी। इस दौरान माता मंदिर से रोशनपुरा तक आगे जाने वाले वाहन माता मंदिर से गीतांजली चौराहा, डिपो चौराहा ,स्मार्टसिटी रोड होते हुए पॉलिटेक्निक चौराहे पर जा सकेंगे। रंगमहल से लिली टॉकीज आने जाने वाले वाहन रंग महल से पलाश तिराहा, के एल प्रधान, मछली घर, खटला पुरा, पीएचक्यू से लिली टॉकीज की और जा सकेंगे। वहीं नरसिंहगढ़ तिराहे से लालघाटी वीआइपी रोड पॉलिटेक्निक से गांधी पार्क, माता मंदिर रंग महल से भारत टॉकीज हमीदिया रोड पर आवागमन पूर्णत पूरी प्रतिबंधित रहेगा ।

यह भी देखें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here