[ad_1]
धार3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भोजशाला में एएसआई सर्वे के 31वें दिन रविवार काे प्राकृत भाषा में लिखे शिलालेख की जांच-पड़ताल चली। तीन विशेषज्ञों की टीम ने गर्भगृह की दीवाराें, फर्श समेत कमाल मौलाना दरगाह के भीतर लगे शिलालेख का बारीकी से अध्ययन किया। कार्बन डेटिंग करते हुए अलग-अलग बिंदुओं पर इनके स्कैच तैयार किए। वहीं यज्ञशाला में भी सफाई का काम चला। जहां टीम ने दीवारों से लगी मिट्टी हटाने के साथ वहां से निकले अवशेषों काे जांच में शामिल किया। बाहरी क्षेत्र में उत्तरी दिशा में भी खुदाई जारी रही।
सुबह 8 बजे 22 अफसर-कर्मचारियाें की टीम ने काम काे आगे
[ad_2]
Source link



