[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- The Driver Kept Driving The Cab, The Woman Kept Asking For Help By Opening The Gate For 1.5 Km
इंदौर3 मिनट पहलेलेखक: राघवेंद्र बाबा
- कॉपी लिंक

इंदौर घूमने आए महाराष्ट्र के व्यापारी परिवार के साथ ओला ड्राइवर ने चलती कार में ऐसी बदसलूकी कर दी कि उनकी 13 साल की बच्ची डिप्रेशन में आ गई। महाराष्ट्र के वासिम में रहने वाले व्यापारी राहुल सोमानी ने इंदौर पुलिस कमिश्नर के एक्स अकाउंट पर शिकायत की है। मामला शुक्रवार रात कनाड़िया बायपास का है। बकौल राहुल- मैं, मेरी पत्नी और 13 साल की बेटी रात को बायपास स्थित एक मॉल में गए। वहां से होटल जाने के लिए ओला बुक की। मैंने कैब ड्राइवर प्रदीप प्रजापति से एसी चलाने का कहा तो वो वह बोला एसी खराब है।
इस पर मैंने कहा यहीं रोक दो, हम ऑटो से चले जाएंगे। उसने
[ad_2]
Source link

