Home मध्यप्रदेश Organized by Maa Paramba Go Bhakt Mandal and Vishwa Hindu Parishad |...

Organized by Maa Paramba Go Bhakt Mandal and Vishwa Hindu Parishad | मां पराम्बा गोभक्त मंडल और विश्व हिंदू परिषद का आयोजन: इंदौर शहर की गोशालाओं में गोवंश के लिए बाटेंगे एक हजार किलो मीठे दलिया के लड्‌डू – Indore News

36
0

[ad_1]

इंदौरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा वर्ष 2024-25 को गोरक्षा वर्ष के रूप में मनाने और गो पालकों को प्रोत्साहन देने की घोषणा का मां पराम्बा गोभक्त मंडल, विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने स्वागत करते हुए यशवंत सागर स्थित गोकुलम गोशाला पर नंदी पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर शहर की गोशालाओं की गायों को एक हजार किलो मीठी दलिया के लड्डू बनाकर भेजने का संकल्प लिया गया। इसकी शुरुआत गोकुलम गोशाला की गायों को लड्डू परोस कर की गई। विभाग प्रमुख योगेश होलानी, संगठन मंत्री अभिषेक उदेनिया, बजरंग दल के सह संयोजक संतोष वर्मा एवं राजेश बिंजवे ने बताया कि गोशालाओं के उत्थान के लिए पूरे वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित करने और गोहत्या करने वालों पर पैनी नजर रखने का निर्णय भी लिया।

कार्यक्रम में गोभक्त मंडल के शैलेष मूंदड़ा ने गोवंश के लिए

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here