[ad_1]
इंदौर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंदाैर सहित देशभर के होम्योपैथी कॉलेजाें में नए सत्र से नई गाइडलाइन लागू हाेने जा रही है। इसके लिए राष्ट्रीय होम्याेपैथी आयाेग ने सभी कॉलेजाें काे सख्त निर्देश जारी किए हैं। इसमें कई अहम बदलाव किए गए हैं। अब हाेम्योपैथी कॉलेजाें काे 28 के बजाय 40 फुल टाइम फैकल्टी रखना हाेगी। क्वालिटी एजुकेशन काे ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया है। इसके साथ ही कॉलेजाें में हर क्लासरूम में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य हाेगा। यही नहीं, लैब में भी सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इसके अलावा सभी बॉयाेमेट्रिक मशीन के ऊपरी हिस्से में, होम्याेपैथी हॉस्पिटल के प्रमुख हिस्साें में भी कैमरे लगाना अनिवार्य किया गया है।
इंदाैर में फिलहाल दाे होम्याेपैथी कॉलेज हैं, जबकि अगले दाे
[ad_2]
Source link

