[ad_1]
ग्वालियर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भीषण आग की चपेट में संगम व रंग महल गार्डन
- एजी ऑफिस पुल के पास की घटना
ग्वालियर में शुक्रवार को आगजनी की बड़ी घटना हुई है। एजी ऑफिस पुल के पास संगम वाटिका और रंग महल गार्डन में भीषण आग लग गई है। जिस समय आग लगी थी संगम गार्डन में हल्दी-मेंहदी का कार्यक्रम चल रहा था। गार्डन में कैटरिंग सर्विस के 25 कर्मचारियों के साथ एक सैकड़ा के लगभग मेहमान मौजूद थे। आग के विकराल रूप धारण करते ही अंदर गार्डन में भगदड़ मच गई। सभी बाहर की तरफ भागे हैं। घटना में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। कितने मेहमान अंदर फंसे हैं यह कोई नहीं बता पा रहा है।

आग की घटना के समय अंदर चल रहा था कार्यक्रम, मची भगदड़
जिला प्रशासन के अफसरों का कहना है कि अभी अंदर किसी के नहीं
[ad_2]
Source link

