[ad_1]
इंदौर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंदौर के एमजी रोड़ इलाके में क्राइम ब्रांच ने आईपीएल के सटोरियों को लेकर कारवाई की है। इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक रिहायशी बिल्ड़ीग के फ्लैट से दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से मोबाइल,एलईडी ओर लाखो का हिसाब किताब मिला है।
एडीशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि स्नेहलतागंज की महालक्ष्मी बिल्ड़ीग के फ्लैट नंबर 508 में दाे लोग बैठे है। जो आईपीएल में चल रहे राजस्थान राॅयलस ओर कलकता नाईट राईडस की टीमों के बीच चल रहे क्रिकेट मेंच में सट्टे की बुकिंग कर रहे है। टीम बनाकर वहां भेजा गया। जिसमें राजेन्द्र पुत्र बालीचंद्र दुबे निवासी शाहगढ़ ओर उसके साथी अमित पुत्र सुरेश गुप्ता निवासी दीनदयाल नगर को पकड़ा गया। बाद में दोनो को पकड़कर एमजी रोड़ थाने लेकर आया गया।
सागर के रहने वाले है आरोपी
दोनो पकड़ाए आरोपी मूल रूप से सागर के रहने वाले है। यहां फ्लैट किराये पर लेकर सट्टे का कामकाज कर रहे थे। आरोपियों के पास से 7 मोबाइल,7 सीम ओर लाखो के हिसाब किताब के साथ एलईडी टीवी ओर अन्य गेजेट्स जब्त हुए है। पुलिस मोबाइल में मिली सीम को लेकर जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link



