[ad_1]
ग्वालियर1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

यूपीएससी में ग्वालियर से सिलेक्ट हुए माधव अग्रवाल, मान्या चौहान, आयुषी बंसल
- दैनिक भास्कर ने तीनों युवाओं से की बातचीत
मंगलवार को UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) का फाइनल रिजल्ट आया है। जिसमें ग्वालियर के तीन युवाओं ने नाम रोशन किया है। ग्वालियर की मान्या सिंह चौहान, आयुषी बंसल, माधव अग्रवाल को सफलता मिली है। यूपीएससी में सिलेक्ट होने वाले माधव अग्रवाल CA(चार्टट अकाउंटेंट), आयुषी बंसल कर्नाटक कैडर में आईपीएस हैं, जबकि तान्या फ्रेशर हैं। जब इन युवाओं से दैनिक भास्कर ने बात की तो उन्होंने बताया कि मां-पिता के विश्वास और ऑनलाइन कोचिंग क्लासेस, पढ़ाई से ही यह मुकाम हासिल कर सके हैं।
ऑल इंडिया में ग्वालियर से सबसे अच्छी रैंक-84 लाने वाली
[ad_2]
Source link



