[ad_1]
नर्मदापुरम3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सर्विसेस मुख्य परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें नर्मदापुरम जिले के एक बेटी पलक गोयल ने 479 वीं रैंक और ईशरपुर गांव के नीलेश अहिरवार ने 916वीं रैंक हासिल की। नीलेश के पिता मिस्त्री है। मां जानकी अहिरवार मजदूरी करती है। दिन-रात मेहनत कर उसने यह मुकाम हासिल किया।

ईशरपुर गांव के नीलेश अहिरवार की 916वीं रैंक लगी।
पलक गोयल के पिता नरेंद्र गोयल नर्मदापुरम में कॉलोनाइजर है।
[ad_2]
Source link

