[ad_1]
कुंडलपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कुंडलपुर में मंगलवार को आचार्यश्री का पदारोहण समारोह है, मुनिश्री समर सागर महाराज आचार्यश्री के पद को संभालेंगे। इस दिन तीन लाख से अधिक जैन धर्माबलंवियों का कुंडलपुर पहुंचने का अनुमान है। इस स्थिति को देखते हुए जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर ट्रस्ट कमेटी ने सिर्फ 15 दिन में 10 हजार लीटर प्रति घंटे की क्षमता का आरो प्लांट लगा दिया। आरो को चला रही टीम 2500 जार के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर अलग-अलग जगह बनाए गए 50 से अधिक पेयजल प्वाइंटों पर पानी पहुंचाया जा रहा है।

इस आरो प्लांट की जिम्मेदारी संभाल रहे दमोह के शिवांजय जैन
[ad_2]
Source link



