Home मध्यप्रदेश ‘Modi hai to mumkin hai’ echoed in the gathering | जमातखाने में...

‘Modi hai to mumkin hai’ echoed in the gathering | जमातखाने में ‘मोदी है तो मुमकिन है’ नारे वाला मामला: अब बोहरा समाज आया सामने, कहा इसका खंडन खुद आमिल साहब को करना चाहिए था – Bhopal News

14
0

[ad_1]

भोपाल38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दो दिन पहले बोहरा समाज के जमातखाने में पहुंचकर भाजपा और पीएम मोदी के पक्ष में नारे लगवाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बोहरा समुदाय किसी धार्मिक स्थल पर इस तरह की सियासी गतिविधि से सख्त नाराज दिखाई दे रहा है। इस मामले को लेकर रविवार रात को बड़ी संख्या में बोहरा समुदाय के लोग अलीगंज स्थित हैदरी जमातखाने में इकठ्‌ठे हुए। लोगों को संबोधित करते हुए दाऊदी बोहरा समुदाय के मुस्तुफा राजा ने कहा कि ईद के प्रोग्राम में हुईं सियासी गतिविधियों और जमातखाने को मस्जिद कहकर प्रचारित किए जाने की बात का खण्डन खुद आमिल साहब को सामने आकर करना चाहिए था। राजा ने कहा कि समाज का जमातखाना सभी लोगों के लिए खुला है, इसमें सियासी दलों के लोग भी आते रहे हैं लेकिन उन्हें मर्यादाओं में बांधकर रखना आमिल की जिम्मेदारी है। उन्होंने किसी को इस तरह की सियासी गतिविधि के लिए इजाजत दी, यह समुदाय के लिए असहनीय है।

उन्होंने मस्जिद और जमातखाने के अलग अलग हिस्सों और यहां की

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here