Home मध्यप्रदेश भोपाल में देसी शराब तस्कर के घर पुलिस की दबिश:73.440 लीटर अवैध...

भोपाल में देसी शराब तस्कर के घर पुलिस की दबिश:73.440 लीटर अवैध शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

34
0

[ad_1]


भोपाल की शाहजानाबाद पुलिस ने देशी शराब तस्कर के घर दबिश दी। मौके से एक आरोपी सहित 73.440 लीटर शराब जब्त की गई है। जब्त शराब की कीमत 26.520 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ आबकाारी के एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई एसआई पवन सेन ने बताया कि वाजपेयी नगर झुग्गी सरकारी स्कूल के पास ईदगाह हिल्स में लगातार देसी सफेद रंग की शराब की तस्करी की सूचना मिल रही थी। शनिवार की देर रात भी यहां घर से शराब तस्करी की सूचना मिली। सूचना के बाद टीम बनाकर मौके पर दबिश दी। जहां से रोहित रोकड़े पिता सोमवार रोकड़े को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी अपने मकान नंबर ए-08 जी-08 मल्टी वाजपेयी नगर ईदगाह हिल्स शाहजहाँनाबाद से इस शराब को अवैध रूप से बेचने का काम करता था। निगरानी गुंडा है आरोपी एसआई का कहना है कि आरोपी के कब्जे से 73.440 लीटर अवैध देशी शराब जब्त की है। जिसकी कीमत करीब 26.520 हजार रुपए है। इस शराब को जप्त कर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। रोहित इलाके का पुराना बदमाश है। जिसके खिलाफ पूर्व में भी आधा दर्जन से अधिक अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here