[ad_1]

बाइक और स्मैक सहित पुलिस की गिरफ्त में तस्कर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजगढ़ जिले में पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध रूप से स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर किया गया है।
लीमा चौहान थाना प्रभारी अनिल राहोरिया ने बताया कि जिले के वरिष्ट अधिकारियों के दिशा निर्देशन व आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए हमारी टीम लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है।
उसी क्रम में हमारी टीम निपानिया जोड़ पर वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस पकड़ा और उनसे पूछताछ की। दोनो से जब नाम पूछा गया तो वे पुलिस को उल्टा सीधा नाम बताकर गुमराह करने लगे। तलाशी लेने पर दोनों के पास से कुल 36 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये आंकी गई है। दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। वहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
[ad_2]
Source link

