[ad_1]
खरगोन4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

निमाड़ सहित खरगोन जिले में गणगौर का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। पर्व के तीसरे दिन शहर सहित कई स्थानों पर स्तुति गरबी गीत व नृत्य से गणगौर की आराधना की गई। श्रीगौड ब्राह्मण समाज ने सामूहिक कार्यक्रम रखा। शाम 7 बजे कुंदा तक चल समारोह निकाला। गांवों में भी माताजी की मनुहार हुई। जगह-जगह भंडारे हुए। पंडित हरिनारायण शर्मा व प्रभाकर शर्मा ने बताया जहां तीसरे दिन मनुहार हुई वहां रविवार शाम को जवारों का विसर्जन होगा।
ग्रामीण क्षेत्र में रविवार भी होगा विसर्जन
[ad_2]
Source link



