[ad_1]
ग्वालियर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गर्मी से राहत पाने के लिए पानी से भरे कुंड में बैठा टाइगर
- – ग्वालियर चिड़ियाघर में 550 से ज्यादा पक्षी व जानवर हैं।
ग्वालियर में अप्रैल महीने की शुरुआत होते ही मौसम लगातार बदल रहा है। जिससे दिन और रात का तापमान तेजी से बढ़ रहा है। इससे शहर का आम जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो रहा है, वही ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में रह रहे जानवर व पक्षी भी गर्मी से परेशान हो रहे हैं। यही वजह है कि अब चिड़ियाघर में उनकी डाइट से लेकर दिनचर्या में बदलाव किया गया है। गर्मी से राहत देने के लिए वनराज के लिए कूलर लगाएं गए हैं और टाइगर के लिए घास की टटियां लगाई गई हैं। साथ ही उनके केज के अंदर फव्वारे भी लगाए गए हैं।

अपने बाड़े में आराम करता भालू
उनकी डाइट में ठोस खाने की अपेक्षा लिक्विड वाले फूड बढ़ा दिए
[ad_2]
Source link

