[ad_1]

छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूदकर मरीज ने जान दे दी।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती 40 साल के मरीज ने पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। घटना के बाद यहां हड़कंप मच गया। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस के मुताबिक राजकुमार बिसेन (40) को खून की कमी थी, जिसके चलते उसे जिला अस्पताल में तीन दिन पहले एडमिट कराया गया था। लगातार खून की कमी के कारण वह कमजोर हो गया था तथा ऐसे में आज वह अचानक पांचवीं मंजिल से नीचे कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
विवाहित था मृतक, मां करती है मजदूरी
बताया जा रहा है कि मृतक विवाहित था तथा उसका पांच साल का बेटा है। खून की कमी के कारण उसे परिजनों ने जिला अस्पताल पर भर्ती किया था। उसने अचानक ऐसा कदम क्यों उठाया, जिसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने सारे मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक गरीब परिवार से था तथा उसकी मां मजदूरी कर कर जीवन यापन करती है।
[ad_2]
Source link



